डेली संवाद, लेह। Leh-Ladakh Protest: केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh) में राज्य के पूर्ण दर्जे को लेकर लेह में प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई।
4 लोगों की मौत
वहीं इस हिंसक झड़प में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है और 70 से ज्यादा घायल हुए है। सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने भाजपा कार्यालय पर भी हमला किया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने पत्थर फेंके और एक पुलिस वाहन में आग लगा दी।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
वहीं प्रशासन ने लेह में बिना अनुमति रैली, प्रदर्शन पर बैन लगा दिया है। बता दे कि ये छात्र सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वांगचुक पिछले 15 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे। मांगें पूरी न करने के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने आज बंद बुलाया था।







