डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) के एक प्रमुख कारोबारी की कोठी में भयानक आग लग गई है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। मृतक की पहचान दादी-पोते के रूप में हुई है।
दादी-पोते की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) के भारत नगर चौक में स्थित हौजरी कारोबारी की कोठी में भयानक आग लग गई। इस आग में दम घुटने से दादी-पोते की मौत हो गई है। वहीं बाकि लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
वहीं आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन हालात ज्यादा बिगड़ रहे थे जिसके कारण फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।
वहीं जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। कोठी में आग लगने के कारण साथ वाली कोठी से भी धुआं उठने लगा था जिसके चलते साथ बाकि कोठी को भी खाली करवाया गया। वहीं आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है।







