डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: Ludhiana Sutlej River Flood Updates – पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में सतलुज के लगातार कटान से चिंता बढ़ गई है। सतलुज (Satluj) किनारे बसे ससराली कालोनी के बांध की हालत नाजुक बनी हुई है। भारी बारिश के बाद सतलुज दरिया में पानी का फ्लो ज्यादा है, जिससे सतलुज ने अपनी धारा बदल ली है।
लुधियाना (Ludhiana) प्रशासन ने सतलुज के रौद्र रूप को देखते हुए सेना को पत्र लिखा है। सेना को पत्र लिखकर मदद मांगी है। बताया जा रहा है कि सतलुज दरिया ने अपना रास्ता बदल लिया है, जिससे किसानों के खेतों में लगातार कटाव हो रहा है और अब तक 300 एकड़ से ज्यादा की फसलें नष्ट हो चुकी हैं।

SDM ने आर्मी को लिखी चिट्ठी
लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर लुधियाना हिमांशु जैन के आदेशों पर एसडीएम (SDM) जसलीन कौर ने आर्मी को चिट्ठी भेजा है, जिसकी प्रति चीफ सेक्रेटरी पंजाब को भी भेजी गई है। प्रशासन सतलुज के बांधों को लेकर बेहद चिंतित है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
एसडीएम (SDM) जसलीन कौर ने पत्र में बांध को सुरक्षित करने के लिए इंजीनियरिंग सहायता की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि सतलुज नदी में पानी के निरंतर प्रवाह के कारण मत्तेवाड़ा क्षेत्र में धूसी बांध के बाहर कृषि भूमि का लगातार कटाव हो रहा है। नदी की इस निरंतर कटाव गतिविधि के कारण किसान अपनी कीमती जमीन खो रहे हैं।

इंजीनियरिंग विंग तैनात करने की मांग
प्रशासन अपनी ओर से सभी मौजूदा संसाधनों का उपयोग कर रहा है, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना से तत्काल सहायता और इंजीनियरिंग विंग की तकनीकी टीम भेजने का अनुरोध किया गया है, ताकि जमीनों के निरंतर कटाव को तुरंत रोका जा सके।






