डेली संवाद, चंडीगढ़। Thailand Tour Package: अगर आप भी थाईलैंड (Thailand) जाने के बारे में सोच रहे है या फिर जाने का प्लान बना रहे है तो ये आपको एक बार ये खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए। दरअसल भारत में बहुत सारे ऐसे लोग है जो थाईलैंड घूमना पसंद करते है।
कम पैसों में सफर का आनंद
बता दे कि IRCTC समय समय पर थाईलैंड (Thailand) में घूमने का पैकेज लेकर आता है जिसमे आप बहुत ही कम पैसों में सफर का आनंद ले सकते है। इस बार भी IRCTC थाईलैंड के लिए एक बहुत ही किफायती टूर पैकेज लेकर आया है जिससे आपकी जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
IRCTC का थाईलैंड का ये टूर पैकेज 4 दी और 3 रात का होगा। इस पैकेज की कीमत सिर्फ 49,500 है जिसमें आपका रहने से लेकर खाने पीने, घूमने और फ्लाइट सभी चीज का खर्च शामिल होगा। इस टूर के लिए आपको फ्लाइट चेन्नई से पकड़नी होगी जो आपको सीधा बैंकॉक छोड़ेगी।

1 अक्टूबर से होगा शुरू
इस टूर पैकेज में आपको बैंकॉक (Bangkok) और पटाया (Pattaya) घुमाया जाएगा यहां आप बीच के किनारे शांति से बैठकर समुद्र की लहरों का आनंद ले सकते। इसके साथ ही इस सफर की शुरुआत 1 अक्टूबर 2025 को होगी और वापसी 4 अक्टूबर 2025 को खत्म हो जाएगा। वहीं आपके आने की फ्लाइट का इंतजाम भी इसी पैकेज में होगा।

थाईलैंड टूर पैकेज बुक करने के लिए आप irctc.tourism.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ये पैकेज बुक कर सकते हैं या फिर ऑफलाइन भी बुकिंग करा सकते हैं। पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप 9003140682 या 8287931974 नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं।






