डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के कपूरथला (Kapurthala) की एक गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।
दूर-दूर तक दिखाई दे रही आग की लपटें
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला कपूरथला (Kapurthala) में जालंधर रोड पर स्थित गद्दा फैक्ट्री में भयानक आग गई है जिसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
यह आग कैसे लगी अभी तक इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि दूर से भी इसके काले धुएं का गुबार देखा जा रहा है। वहीं आग लगने से आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया है।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां
वहीं आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही फैक्ट्री के आस पास वाली इमारतें को भी खाली करवाया जा रहा है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।






