डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिका (America) में बीते दिनों 73 साल की बुजुर्ग महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया था जो बीते 30 सालों से अपने बच्चों के साथ अमेरिका चली गई थी और वहां पर ही रह रही थी।
हरजीत कौर डिपोर्ट
इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि 73 वर्षीय पंजाबी महिला हरजीत कौर (Harjit Kaur) को अमेरिका (America) से डिपोर्ट कर दिया गया है। बता दे कि बीते कुछ दिन पहले हरजीत कौर को अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) द्वारा हिरासत में लिया गया था, जिसके कारण वहां भारतीय और मूल अमेरिकी नागरिकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
बता दे कि हरजीत कौर जब ईस्ट बे में एक नियमित जाँच के लिए गई थी तो उन्हें हिरासत में लिया गया था। इस दौरान उनके परिवार वालों ने बताया कि वह तीन काफी समय से अमेरिका में रह रही थीं और उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं था।
लोगों में काफी रोष
हिरासत में लिए जाने के बाद परिजनों द्वारा लगातार उनकी रिहाई की मांग की जा रही थी लेकिन अब उनको डिपोर्ट कर दिया गया है। अमेरिका सरकार के इस फैसले के बाद हरजीत कौर के पारिवारिक सदस्य और सिख समुदाय के लोगों में काफी निराशा है।






