Infosys: पंजाब में यह कंपनी कर रही है करोड़ों का इनवेस्ट, युवाओं को मिलेगी नौकरी, मंत्री संजीव अरोड़ा का बड़ा ऐलान

Daily Samvad
6 Min Read
AAP Sanjeev Arora

डेली संवाद, मोहाली। Infosys invest in Punjab News Update: पंजाब में करोड़ों रुपए का निवेश हो रहा है, जिससे आने वाले दिनों में युवाओं को नौकरी मिलेगी। आज पंजाब भवन चंडीगढ़ (Chandigarh) में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सूबे के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) ने इसका खुलासा किया। संजीव अरोड़ा ने बताया कि मोहाली में इंफोसिस लिमिटेड करोड़ों रुपए का इनवेस्ट कर बड़ा प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है।

पंजाब के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि पंजाब में नई इनवेस्ट आ रही है। आज भी एक बड़ी इनवेस्ट पंजाब में होने जा रही है। जिससे पंजाब लगातार तरक्की की राह पर है। निवेश से जहां कारोबार बढ़ रहा है, वहीं लोगों को नौकरी भी मिल रही है। उन्होंने इसके लिए नई कंपनियों द्वारा इनवेस्ट करने पर आभार व्यक्त किया है।

Arvind Kejriwal AAP
Arvind Kejriwal AAP

इनवेस्ट पंजाब का जमकर प्रचार

संजीव अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भगवंत मान की देखरेख में पंजाब में लगातार करोड़ों रुपए का इनवेस्ट (Invest) हो रहा है। इनवेस्ट पंजाब (Punjab) में लोगों को इंडस्ट्री लगाने के लिए 45 दिन में काम किया जा रहा है। इनवेस्ट पंजाब (Invest Punjab) का इतना प्रचार प्रसार हुआ है कि लोग खुद इनवेस्ट करने के लिए पंजाब आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) ने बताया कि मोहाली (Mohali) में इंफोसिस (Infosys) लिमिटेड 300 करोड़ रुपए का इनवेस्ट करने जा रहा है। करीब 30 एकड़ जमीन में नया कैंपस बनाया जाएगा। पहले फेज में 3 लाख स्केयर फीट में कैंपस बनेगा। इसमें सीधे तौर पर करीब 2500 लोगों को नौकरी (Job) मिलेगी। इसके अलावा 210 लोगों को इनडायरेक्टर रोजगार मिलेगा।

Bhagwant Singh Mann CM
Bhagwant Singh Mann CM

इंफोसिस (Infosys) करेगा 300 करोड़ का इनवेस्ट

संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) ने बताया कि इंफोसिस (Infosys) 2017 से मोहाली में है, लेकिन अब 300 करोड़ रुपए का नया इनवेस्ट कर नया कैंपस बना रहे हैं। नए कैंपस में करीब 500 लोगों को हाई पेड जाब मिलेगी। इससे सूबे में जहां निवेश बढ़ रहा है, वहीं लोगों को रोजगार और नौकरी भी मिल रही है।

इंफोसिस (Infosys) मोहाली के प्रमुख समीर गोयल ने पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रोजैक्ट पर काफी देर से चर्चा चल रही थी, लेकिन इसे सिरे नहीं चढ़ाया जा सका था। अब उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा के निर्देश पर प्रोजैक्ट शुरू किया जा रहा है। आने वाले दिनों में कंपनी इसे आगे ले जाएगी।

संजीव अरोड़ा ने कहा कि इस पूरे काम को इंफोसिस (Infosys) के रीजनल हेड कंस्ट्रक्शन अमोल रमेश कुलकर्णी करेंगे। इसके बाद इसका विस्तार भी होगा। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीने से पंजाब में कई बड़ी कंपनियों ने निवेश किया है, जिससे रोजगार के नए रास्ते खुले हैं।

Infosys
Infosys

इंफोसिस (Infosys) के बारे में

इंफोसिस (Infosys) लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेवा और परामर्श कंपनी है, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु, भारत में है। यह भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है। 1981 में एनआर नारायण मूर्ति और छह अन्य इंजीनियरों ने $250 के शुरुआती निवेश के साथ इसकी स्थापना की थी।

इंफोसिस (Infosys) का मोहाली में एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर है। यह कंपनी का एक महत्वपूर्ण केंद्र है, जहाँ विभिन्न तकनीकी सेवाओं और परामर्श परियोजनाओं पर काम होता है। आईटी सिटी कैंपस के प्लॉट नंबर I-3, सेक्टर 83-A, आईटी सिटी, एसएएस नगर, मोहाली में इनका दफ्तर है।

3,20,000 से अधिक कर्मचारी

इंफोसिस (Infosys) कंपनी वित्त, बीमा और विनिर्माण जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए डिजिटल समाधान, परामर्श और आउटसोर्सिंग सेवाएँ प्रदान करती है। इन सेवाओं में शामिल हैं। 50 से अधिक देशों में इसके 3,20,000 से अधिक कर्मचारी हैं।

अगस्त 2021 में इंफोसिस (Infosys) $100 बिलियन के बाजार पूंजीकरण तक पहुँचने वाली चौथी भारतीय कंपनी बन गई। कंपनी इंफोसिस (Infosys) फाउंडेशन के माध्यम से विभिन्न सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों में सहायता प्रदान करती है।

Sameer Goyal Infosys Mohali
Sameer Goyal Infosys Mohali

इंफोसिस (Infosys) की मोहाली में प्लानिंग

  • इंफोसिस (Infosys) पंजाब के मोहाली के सेक्टर-83 में एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पार्क स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है।
  • इस पार्क में कई इमारतें शामिल होंगी, जिनमें ऑफिस स्पेस और एक फूड कोर्ट होगा।

इंफोसिस (Infosys) का मुख्य काम

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
  • क्लाउड सेवाएँ
  • डेटा एनालिटिक्स
  • इंजीनियरिंग
  • साइबर सुरक्षा














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *