Jalandhar: जालंधर में पटाखा मार्केट लगाने की जगह हो गई फाइनल, अब इस पार्क में बिकेगा दिवाली का पटाखा

Daily Samvad
4 Min Read
Cracker Market in Jalandhar

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Cracker market News Update: जालंधर में पटाखा मार्केट (Cracker market in Jalandhar) लगाने को लेकर नई खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर (Jalandhar) के डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Aggarwal IAS) ने नगर निगम और पुलिस से सुरक्षित जगहों की रिपोर्ट मांगी थी, जहां पटाखा मार्केट लगाई जा सके। अब शहर में न तो बल्टर्न पार्क (Burlton Park) में पटाखा मार्केट लगेगी और न ही नकोदर रोड स्थित एक स्कूल के ग्राउंड में।

जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) में अब पटाखा मार्केट (Cracker market) सरदार बेअंत सिंह पार्क (Beant Singh Park) में लगेगी। इसके लिए डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Aggarwal IAS) ने मंजूरी दे दी है, इसकी आधिकारिक परमीशन आना बाकी है। इससे पहले नकोदर रोड पर स्कूल ग्राउंड और लम्मा पिंड के पास चारा मंडी में पटाखा मार्केट लगाने के लिए डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने आदेश जारी किया था।

DC Jalandhar Crackers Shop Order
DC Jalandhar Crackers Shop Order

अब यहां नहीं लगेगी मार्केट

डीसी ने पटाखा मार्केट (Cracker market) के लिए इन दो स्थानों का चयन नगर निगम और पुलिस की रिपोर्ट के बाद किया था। लेकिन पटाखा विक्रेताओं ने इसका विरोध किया। पटाखा विक्रेताओं के मुताबिक नकोदर रोड पर स्कूल ग्राउंड वाली जगह संकरी है, यहां प्रवेश और निकासी का महज एक ही गेट है। अगर कोई हादसा होता है तो बड़े जानमाल का नुकसान हो सकता है।

इसके बाद डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने नकोदर रोड और लम्मा पिंड के पास पटाखा मार्केट रद्द कर दिया था। नगर निगम और पुलिस को नई रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था। आज डीसी ने सरदार बेअंत सिंह पार्क में पटाखा मार्केट लगाने की मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

आपको बता दें कि दिवाली के मद्देनजर पिछले कई साल से बल्टर्न पार्क में पटाखा मार्केट लगती आ रही है। इस बार बल्टर्न पार्क में कंस्ट्रक्शन के चलते पटाखा मार्केट लगाने की मंजूरी नहीं दी गई। जिसके चलते अलग अलग दो जगहों पर मार्केट लगाने के लिए एक आदेश जारी किया गया था।

शहर में 20 लाइसेंसधारी, दुकानें 150 क्यों?

जालंधर में 20 लाइसेंसधारी पटाखा विक्रेता है। इन्हीं को पटाखा बेचने को मंजूरी दी जाती है। पिछली बार दिवाली में बल्टर्न पार्क में करीब 150 दुकानें लगी थी। अब सवाल यह है कि जब लाइसेंस ही 20 लोगों को जारी किया गया है, तो 150 दुकानें कैसे लग सकती हैं?

डीसी ने चार दिन पहले जारी किया था ये आदेश

कहां है बेअंत सिंह पार्क

जालंधर का बेअंत सिंह पार्क फोकल पॉइंट चौक के पास स्थित है और इसका नाम पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के नाम पर रखा गया है। यह शहर के सबसे पुराने पार्कों में से एक है, लेकिन रखरखाव की कमी के कारण इसकी स्थिति काफी खराब रही है। हालाँकि, समय-समय पर इस पार्क के नवीनीकरण के प्रयास किए गए हैं।

पार्क से जुड़ी मुख्य बातें

इस पार्क को 2003 में विकसित किया गया था। जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट और नगर निगम ने पार्क को फिर से विकसित करने और इसे नया रूप देने के लिए धन आवंटित किया है। एक योजना के तहत, पार्क के एक हिस्से को बायो डायवर्सिटी पार्क के रूप में विकसित करने का भी प्रस्ताव है, ताकि बच्चों को पेड़-पौधों और जानवरों की लुप्त हो रही प्रजातियों के बारे में सिखाया जा सके।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *