डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के आदेशों पर नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पुलिस ने बड़े नशीले पदार्थ और हथियार नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।
हथियार नेटवर्क का भंडाफोड़
मिली जानकारी के मुताबिक खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियान में अमृतसर (Amritsar) कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़े नशीले पदार्थ और हथियार नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सीमा पार हेरोइन और हथियारों की आपूर्ति में शामिल छह गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
इसके साथ ही पुलिस ने 4.03 किलोग्राम हेरोइन और 2 पिस्तौल (1 ग्लॉक 9 मिमी, 1 पिस्तौल .30 बोर) बरामद की है। शुरूआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए पाकिस्तान स्थित हैंडलर शाह के संपर्क में था। इस बात की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी है।
In an intelligence-led operation, Amritsar Commissionerate Police dismantles a major narcotics & arms network. Apprehends six operatives involved in cross-border heroin & weapons supply and recovers 4.03 Kg Heroin & 2 pistols (1 Glock 9mm, 1 Pistol .30 bore)
Preliminary… pic.twitter.com/5krdVqInEk
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) September 25, 2025
वे खेमकरन और फिरोजपुर सेक्टर में हेरोइन और हथियारों की खेप प्राप्त कर रहे थे, जिन्हें पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन के ज़रिए अमृतसर इलाके में सप्लाई के लिए भेज रहे थे। अमृतसर के इस्लामाबाद गेट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली और जांच की जा रही है।






