Firing in Punjab: पंजाब में गोलीबारी, बाइक सवार ने बैंक मैनेजर पर की फायरिंग; पढ़ें पूरा मामला

Daily Samvad
3 Min Read
Firing In Punjab

डेली संवाद, लुधियाना। Firing in Punjab: पंजाब से इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, पंजाब के प्रसिद्ध शहर लुधियाना (Ludhiana) में बीती रात फिरोजगांधी मार्केट स्थित प्राइवेट बैंक के बाहर बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने बैंक मैनेजर (Bank Manager) को गोली मार दी। गोली मैनेजर की दाईं बाजू पर लगी है। घायल अवस्था में उसे तुरंत सिविल अस्पताल (Civil Hospital) उसके साथी लेकर पहुंचे।

Bank manager shot at in Ludhiana
Bank manager shot at in Ludhiana

गाड़ी में लैपटॉप रखते समय किया बदमाशों ने फायर

प्राथमिक उपचार के बाद घायल को तुरंत डीएमसी अस्पताल ले जाया गया। सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने मामले की सूचना थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अस्पताल में उपचार करवाने आए बैंक मैनेजर विशाल बांसल ने बताया कि वह पक्खोवाल रोड स्थित विशाल नगर में रहता है। वह फिरोजगांधी मार्केट में स्थित प्राइवेट बैंक में बतौर जोनल मैनेजर तैनात है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा

वीरवार की रात वह रोजाना की तरह बैंक से छुट्टी के बाद करीब 9 बजे बैंक के बाहर अपनी गाड़ी में लैपटॉप में अन्य सामान रख रहा था। जिस दौरान पीछे से एक बाइक पर आए दो युवकों ने उस पर गोली चला दी।

Pistol aimed at Chandigarh advocate in Mohali

दूसरा फायर हुआ मिस

हमलावरों ने एक गोली चलाने के बाद दूसरी गोली चलानी चाही तो उनकी पिस्टल मिस कर गई। विशाल के मुताबिक उसने तुरंत शोर मचाया। आस-पास के काफी लोग इक्कट्ठे हो गए। लोगों की भीड़ को देख हमलावर मौके से फरार हो गए।

गोली चलने की सूचना मिलने के बाद फिरोज गांधी मार्केट में भगदड़ मच गई और घायल विशाल को उसके साथियों ने तुरंत गाड़ी में बैठा अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में पहुंचे घायल के साथियों ने बताया कि उन्हें घटनास्थल से एक खोल बरामद हुआ है। जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अस्पताल में डॉक्टर के अनुसार गोली विशाल के हाथ से आर पार हो गई।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *