डेली संवाद, चंडीगढ़। Chandigarh Airport: चंडीगढ़ (Chandigarh) के शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल आने वाले दिनों में यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
13 दिनों तक उड़ाने बंद
मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ (Chandigarh) के शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सफर करने वाले यात्रियों को 13 दिनों तक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इन दिनों कोई भी नागरिक उड़ान नहीं चलेगी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
जानकारी के अनुसार, रनवे की मरम्मत के काम के चलते हवाई अड्डे से नागरिक उड़ानें 13 दिनों तक बंद रहेंगी। इस संबंध में भारतीय वायुसेना ने नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी कर इसकी घोषणा भी कर दी है। नोटिस में कहा गया है कि हवाई क्षेत्र 26 अक्टूबर को सुबह 1 बजे से 7 नवंबर को रात 11.59 बजे तक बंद रहेगा।

इसके साथ ही NOTAM में यह भी कहा गया है कि रनवे पॉलिमर मॉडिफाइड इमल्शन (PME) के नियोजित कार्य के कारण बंद है। इस दौरान केवल रोटा ACS विमानों को ही परिचालन की अनुमति होगी।






