डेली संवाद, छत्तीसगढ़। ED Raid: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि शहर के बड़े बिल्डरों के घर ED पर की टीम ने छापेमारी की है जिसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया है।
कारोबारियों के ठिकानों पर ED की रेड
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के रायपुर, बिलासपुर और धमतरी में कारोबारियों के ठिकानों पर ED ने रेड की है। बताया जा रहा है कि ED ने रायपुर में रहेजा ग्रुप के संचालक संजय रहेजा के ठिकानों पर छापा मारा है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
वहीं बिलासपुर में सुल्तानिया ग्रुप के मीनाक्षी सेल्स के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दे कि ईडी ने ये कार्रवाई वित्तीय लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गई है। ED के मुताबिक ये छापा कस्टम मिलिंग घोटाले से जुड़ा है।

रिकॉर्ड खंगाल जा रहे
इसी के चलते आज ईडी छापेमारी करनी पहुंची है। अधिकारी दस्तावेज, फाइलों और वित्तीय रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं। घर के भीतर कागजातों की जांच और पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही इलाके की सुरक्षा को भी कड़ा कर दिया गया है और किसी को घर के अंदर और बाहर जाने की भी अनुमति नहीं दी जा रही है।






