Diljit Dosanjh: Emmy पहुंची दिलजीत की ‘अमर सिंह चमकीला’, इस कैटेगरी में नॉमिनेट हुए एक्टर

Daily Samvad
5 Min Read
Diljit Dosanjh’s Amar Singh Chamkila in Emmy nomination

डेली संवाद, नई दिल्ली। Diljit Dosanjh International Emmys 2025: विश्वभर के सबसे लोकप्रिय अवॉर्ड्स में से एक इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स (International Emmy Awards) की नॉमिनेशन लिस्ट आउट हो चुकी है। इस लिस्ट में सिंगर, एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का नाम भी शामिल है। फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए उनका नॉमिनेशन इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की बेस्ट एक्टर कैटेगरी में हुआ है।

Diljit Dosanjh
Diljit Dosanjh

अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए नॉमिनेट किया गया

ऑस्कर में होमबाउंड के बाद एक बार फिर से इंडिया के लिए एक प्राउड मोमेंट हैं। इस बार दिलजीत दोसांझ ने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारत का नाम रोशन किया है।दिलजीत दोसांझ को उनकी बीते साल नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए हॉलीवुड स्टार्स के साथ अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए नॉमिनेट किया गया है। इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड में अमर सिंह चमकीला को सिर्फ एक नहीं, बल्कि दो अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

इन स्टार्स के साथ एमी के लिए नॉमिनेट हुए दिलजीत दोसांझ

दिलजीत दोसांझ को ‘चमकीला’ के लिए उस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है, जिसमें डेविड मिशेल, ओरिओल प्ला और डिएगो वास्केज के नाम भी शामिल हैं। अमर सिंह चमकीला एक्टर को ‘परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर’ की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा

दिलजीत दोसांझ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 की नॉमिनेशन लिस्ट शेयर करते हुए ‘अमर सिंह चमकीला’ के डायरेक्टर इम्तियाज अली का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा ‘ये सिर्फ आपकी वजह से हो पाया है’। सोने पर सुहागा ये है कि दिलजीत दोसांझ को उनकी परफॉर्मेंस के लिए तो नॉमिनेशन मिला ही, लेकिन इसी के साथ फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को बेस्ट टीवी मूवी/मिनी सीरीज की कैटेगरी में भी नॉमिनेट किया गया है।

डायरेक्टर इम्तियाज अली ने जताई खुशी

दिलजीत दोसांझ के अलावा डायरेक्टर इम्तियाज अली ने भी एनडीटीवी से खास बातचीत में अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में चमकीला को दो नॉमिनेशन मिले हैं, ये गुड न्यूज हमारे तक पहुंचाने के लिए आपका शुक्रिया। मुझे मुबारकबाद देने के लिए बहुत सारे मैसेज आए हैं, इसका मतलब ये बहुत बड़ी बात है। मैं चमकीला की पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहूंगा, पंजाब के लोगों को भी, जिन्होंने फिल्म में अपना कंट्रीब्यूशन दिया। मैं दिलजीत दोसांझ को दोगुनी बधाई देता हूं”।

53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन 24 नवंबर को न्यूयॉर्क में होगा, जहां पर विनर की पूरी लिस्ट की घोषणा की जाएगी। इससे पहले भी 2020 में दिल्ली क्राइम को बेस्ट ड्रामा सीरीज और 2021 में वीर दास को उनकी कॉमेडी सीरीज ‘वीरदास: फॉर इंडिया’ के लिए एमी अवॉर्ड मिल चुका है। अमर सिंह चमकीला बीते साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। दिलजीत के साथ मूवी में परिणीति चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

क्या थी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ की कहानी

दिलजीत दोसांझ ने फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में पंजाब के एक चर्चित गायक अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया था। अपने अलग मिजाज के गीतों के कारण वह पूरे पंजाब में मशहूर थे लेकिन 1988 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फिल्म में उनकी पत्नी और साथ गाने वाली सिंगर अमरजोत का रोल परिणीति चोपड़ा ने निभाया था। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी।

इन एक्टर्स को भी मिला चुका है नॉमिनेशन

  • एक्टर- शेफाली शाह, सीरीज/फिल्म- दिल्ली क्राइम सीजन 2, कैटेगरी- बेस्ट एक्ट्रेस
  • एक्टर- जिम सर्भ, सीरीज/फिल्म- रॉकेट बॉयज, कैटेगरी- बेस्ट एक्टर
  • एक्टर- नवाजुद्दीन सिद्दिकी, सीरीज/फिल्म- सीरियस मेन, कैटेगरी- बेस्ट एक्टर
  • एक्टर- सुष्मिता सेन, सीरीज/फिल्म- आर्या, कैटेगरी- बेस्ट ड्रामा सीरीज
  • एक्टर- अर्जुन माथुर, सीरीज/फिल्म- मेड इन हेवन, कैटेगरी- बेस्ट एक्टर
Ekta Kapoor
Ekta Kapoor

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स विनर्स

  • एकता कपूर, लाइफटाइम अचीवमेंट, प्रोड्यूसर
  • वीर दास, वीर दास: लेडिंग, कॉमेडी स्पेशल














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *