डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: पंजाब (Punjab) में किसानों ने डेरा ब्यास (Dera Beas) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिसके चलते किसानों ने डीसी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया।
किसानों ने डेरा ब्यास के खिलाफ खोला मोर्चा
दरअसल पंजाब (Punjab) में बीते दिनों बाढ़ आई थी जिसके चलते किसानों का काफी नुकसान हुआ है। इसी के चलते कपूरथला (Kapurthala) के किसानों ने डेरा ब्यास के खिलाफ मोर्चा खोला है। किसानों का आरोप है कि डेरा ब्यास द्वारा नदी के प्रवाह से छेड़छाड़ की गई है जिसके चलते बाढ़ आई।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
इसके साथ किसानों की फसलें बर्बाद हो गई और उनके खेत भी नदी में ही समा गए। इसी के चलते ने कपूरथला (Kapurthala) के डीसी कार्यालय का का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर किसानों ने डीसी कार्यालय के बाहर धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप
इस दौरान किसानों ने प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है । उन्होंने प्रशासन को चेतवानी देते हुए कहा कि अगर सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो किसानों द्वारा संघर्ष को तेज कर दिया जाएगा।






