Leh Violance: लेह-लद्दाख में हिंसा के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन, सोनम वांगचुक को किया गिरफ्तार

Daily Samvad
5 Min Read
sonam wangchuk ladakh
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, श्रीनगर। Leh Violance: केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh) में राज्य के पूर्ण दर्जे को लेकर लेह में प्रदर्शन हो रहा है। इस हिंसक झड़प में चार लोगों की मौत हो गई है और 70 से ज्यादा घायल हुए है। सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने भाजपा कार्यालय पर भी हमला किया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने पत्थर फेंके और एक पुलिस वाहन में आग लगा दी।

सोनम वांगचुक गिरफ्तार

लेह हिंसा के बाद शुक्रवार को लद्दाख पुलिस (Ladakh Police) ने लद्दाख के कार्यकर्ता/सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने उन्हें हिंसा के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) किया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा

बुधवार को लेह हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, आगजनी और लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई थी। सोनम वांगचुक को डीजीपी एस,डी, सिंह जामवाल के नेतृत्व वाली लद्दाख पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। लेह में 24 सितंबर को हुई हिंसा के बाद से लगातार तीसरे दिन कर्फ्यू जारी है। स्कूल-कॉलेज शनिवार तक बंद हैं।

Leh News Update
Leh News Update

मोदी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया

वही नेपाल की तर्ज पर भारत के लेह में शुरू किए गए प्रदर्शन के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने बड़ा एक्शन लिया था। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने लद्दाख के कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गैर-लाभकारी संस्था का एफसीआरए पंजीकरण ही कैंसिल कर दिया है। आरोप है कि एनजीओ संचालक सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuck) विदेशी फंडिंग से संबंधित कानून का ‘बार-बार’ उल्लंघन कर रहे थे।

Leh-Ladakh Protest
Leh-Ladakh Protest

सोनम वांगचुक की अगुवाई में हिंसक प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा यह रद्दीकरण सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuck) के नेतृत्व में केंद्र शासित प्रदेश में राज्य के दर्जे की मांग को लेकर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के 24 घंटे बाद किया गया। यही नहीं इसकी जांच सीबीआई ने भी शुरू कर दी है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuck) द्वारा स्थापित संस्थानों से जुड़े विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए) के कथित उल्लंघन की जांच शुरू कर दी है। एजैंसी के एक अधिकारी ने बताया कि सोनम वांगचुक की ओर से एफसीआरए उल्लंघन की जांच प्रारंभिक जांच के तौर पर कुछ समय से चल रही है, लेकिन इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

युवाओं को भड़का कर हिंसा फैलाया

उधर, गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuck) पर युवाओं को हिंसा के लिए भड़काने का आरोप लगाया, जबकि उन्होंने खुद 24 सितंबर को अपना अनशन तोड़ने का फैसला किया था।

लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने एक बयान में कहा कि उपद्रवियों ने युवाओं को भड़काकर हिंसा भड़काई। गुप्ता ने कहा कि जब भीड़ ने सीआरपीएफ के एक वाहन में आग लगा दी और वाहन के अंदर मौजूद जवानों को जिंदा जलाने का इरादा किया, तो सुरक्षा बलों को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी।

Leh-Ladakh Protest
Leh-Ladakh Protest

Sonam Wangchuck बोले…

सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuck) ने बताया कि लगभग 10 दिन पहले, सीबीआई की एक टीम लेह पहुंची थी और उन्हें बताया था कि हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख (HIAL) में संभावित FCRA उल्लंघनों के संबंध में गृह मंत्रालय (MHA) से एक शिकायत मिली है।

उन्होंने आगे कहा कि सीबीआई टीम ने उन्हें बताया कि उन्होंने विदेशी धन प्राप्त करने के लिए FCRA के तहत मंजूरी नहीं ली है। सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuck) ने कहा कि हम अपने ज्ञान का निर्यात करते हैं और राजस्व जुटाते हैं। ऐसे तीन मामलों में, सीबीआई टीम ने कहा कि हमने FCRA का उल्लंघन किया है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *