डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सीबीआई (CBI) को इंटरपोल के जरिए एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात आंतकी को अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से प्रत्यर्पित है।
सीबीआई की बड़ी सफलता
मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई (CBI) ने इंटरपोल के जरिए बड़ी सफलता हासिल करते हुए खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े आतंकी परविंदर सिंह उर्फ पिंडी को अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारत प्रत्यर्पित कराया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
बताया जा रहा है कि ऑपरेशन को पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों, विदेश मंत्रालय और यूएई सरकार की सहायता से अंजाम दिया है। बता दे कि आंतकी परमिंदर सिंह पर आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाने, जबरन वसूली, हत्या के प्रयास और आपराधिक धमकी जैसे गंभीर आरोप हैं।

लंबे समय से छुपा था विदेश
वह भारत से भागने के बाद लंबे समय से विदेश में छुपा हुआ था जिसको अब पकड़ लिया गया है। मिली जानकारी अनुसार बटाला पुलिस की मांग पर इंटरपोल द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया गया था। इसके बाद पंजाब पुलिस की टीम24 सितंबर 2025 को अबू धाबी रवाना हुई थी।







