Thar Accident: हाईवे पर तेज रफ्तार काली थार का एक्सीडेंट, 3 युवतियों समेत 5 लोगों की मौत

Daily Samvad
2 Min Read
हाईवे पर तेज रफ्तार काली थार का एक्सीडेंट

डेली संवाद, नई दिल्ली/गुरुग्राम। Thar Accident News Update: देश में आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। इसमें आजकल थार (Mahindra Thar) के एक्सीडेंट बढ़ गए हैं। ऐसा ही एक एक्सीडेंट थार (Thar) का हुआ है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि थार की स्पीड बहुत ज्यादा थी।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। ये हादसा फ्लाईओवर के पास एग्जिट 9 पर हुआ, जहां एक बेकाबू ब्लैक थार (Black Thar) डिवाइडर से टकरा गई। थार यूपी नंबर की थी, जिसमें  तीन युवतियां और तीन युवक सवार थे, जो दिल्ली (Delhi) से जयपुर (Jaipur) की ओर जा रहे थे।

हाईवे पर तेज रफ्तार काली थार का एक्सीडेंट
हाईवे पर तेज रफ्तार काली थार का एक्सीडेंट

थार की स्पीड बहुत ज्यादा थी

पुलिस के अनुसार, थार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। ओवरस्पीड के कारण थार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में तीन युवतियों और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा

हादसे का शिकार हुई थार गाड़ी का नंबर UP-81-CS-2319 है। यह अलीगढ़ जिले में विष्णु कुमार नाम के व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। सभी मृतक युवक-युवती नोएडा क्षेत्र के निवासी हैं। उनकी पूरी पहचान की जा रही है। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के टूटे हुए हिस्से 50 से 100 मीटर दूर तक गिरे।

हाईवे पर तेज रफ्तार काली थार का एक्सीडेंट
हाईवे पर तेज रफ्तार काली थार का एक्सीडेंट

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस के मुताबिक तीनों मृतकों की पहचान प्रतिष्ठा मिश्रा, लावण्या और आदित्य के रूप में हुई है। अन्य दो की पहचान नहीं हो पाई है। एक युवक घायल है। उसका नाम कपिल है। वह मेदांता अस्पताल में भर्ती है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *