डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar CareBest Hospital Heart Beat Run News Update: पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी जालंधर के केयरबेस्ट अस्पताल की तरफ से विश्व दिल दिवस के मौके पर हार्ट बीट रन (Heart Beat Run) का आयोजन किया गया है।
जालंधर (Jalandhar) के गुरु नानक मिशन चौक स्थित CareBest Hospital के संस्थापक डॉ रमन चावला की अगुवाई में Heart Beat Run का आयोजन हुआ। इसमें शहर के प्रमुख डाक्टर्स, अधिकारी, कारोबारी, छात्रों के समूह ने हिस्सा लिया। एसडीएम विवेक मोदी (IAS) और सिविल सर्जन डाक्टर रमन गुप्ता मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित हुए।

एकता का संदेश
केयरबेस्ट अस्पताल के संस्थापक डॉ रमन चावला (Dr. Raman Chawla) ने सभी प्रतिभागियों को CareBest Hospital की तरफ से टी शर्ट दी गई, जिससे एकता का संदेश दिया गया था। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को अंत में सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
डॉ रमन चावला (Dr. Raman Chawla) ने कहा कि यह HeartBeat Run सिर्फ एक दिन की नहीं बल्कि रोजाना होनी चाहिए, ताकि Beat कभी न रुके। उन्होंने यह संदेश सभी को दिया। मुख्यतिथि एसडीएम विवेक मोदी (IAS) ने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए ताकि जागरूकता फैले।

दिल के प्रति रहें जागरुक
इस मौके पर सिविल सर्जन डा. रमन गुप्ता ने कहा कि CareBest हॉस्पिटल से डॉ. रमन चावला की अगुवाई में यह HeartBeat Run का एक ही संदेश है कि सभी जागरूक रहें व Beat कभी न रुके।
ये गणमान्य मौजूद रहे
CareBest Hospital के डा. रमन चावला द्वारा आयोजित Heart Beat Run में डॉ. पूजा कपूर, डॉ. जश्नीव कपूर, डॉ. एसपी एस ग्रोवर, डॉ. नवनीत कौर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
पंज-आब Bike Riders, रोटरी क्लब (West), बॉक्सिंग अकादमी, कॉलोसल जिम आदि के सदस्यों सहित स्कूली छात्रों सहित शहर के कई लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।






