डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में अवैध रूप से हो रहे कामर्शियल निर्माण की शिकायतें नगर निगम, पुडा और जेडीए के दफ्तरों के साथ साथ डीसी और मुख्यमंत्री दफ्तर में पहुंच रही है। हिदायतों के बाद भी अवैध निर्माणों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
ताजा मामला जालंधर (Jalandhar) के मालकों क्षेत्र का सामने आया है। मालकों (Malko) इलाके में अवैध रूप से मार्केट बनाई गई है। जिसकी शिकायत आरटीआई (RTI) एक्टिविस्ट द्वारा किया गया है। आरोप है कि उक्त मार्केट में कई अवैध दुकान बनाकर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया है।

सरकारी खजाने को नुकसान
आरटीआई एक्टिविस्ट ने बताया कि कुछ लोग अवैध रूप से कामर्शियल इमारतें बनाकर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने मालकों में अवैध रूप से बनाई गई मार्केट की शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से की है।
कामर्शियल निर्माणों की बाढ़
आपको बता दें कि जालंधर शहर और शहर के बाहर अवैध रूप से कामर्शियल निर्माणों की बाढ़ आ गई है। नगर निगम और पुडा की टीम कहीं काम रुकवाते हैं तो कहीं नहीं रुकवाते हैं। अवैध निर्माण के कारण सरकारी फीस की चोरी हो रही है, जिससे सरकार को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है।






