डेली संवाद, अमृतसर। Punjab Amritsar Encounter News Update: पंजाब में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुआ है। इस एनकाउंटर में एक बदमाश को गोली लगी है। पुलिस ने इस एनकाउंटर के दौरान दो बदमाशों को काबू किया है। बताया जा रहा है कि इनके लिंक खालिस्तानी आतंकियों से हैं।
जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में खालिस्तानी नारे लिखने वाले बदमशों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ है। पुलिस ने जब दोनों को पकड़ने पहुंची तो बदमामों ने गोली चला दी, जिससे पुलिस की गोलीबारी में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।

आतंकी पन्नू के साथ हैं
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों बदमाश खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के साथी हैं। एनकाउंटर में घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
सूत्रों के मुताबिक पुलिस लंबे समय से आरोपियों तक पहुंचने के लिए ट्रैप बिछा रही थी। सूचना मिली की पन्नू के साथी अमृतसर में कचहरी परिसर के आसपास घूम रहे है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें रवाना कर दी।

पुलिस ने जवाबी फायरिंग की
लेकिन, आरोपियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। जिसमे एक आरोपी के पैर पर गोली लगी। जबकि दूसरे को पकड़ने में कामयाब रही।






