Punjab News: पंजाब में कारोबारी से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, कहा- मैं गोल्डी बराड़ बोल रहा हूं, नहीं दिया तो पूरे परिवार को मार देंगे

Daily Samvad
4 Min Read
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब में लगातार फिरौती मांगने की खबरें सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़, मोहाली (Mohali) में सामने आया है। दरअसल, पंजाब के मोहाली में एक IT कंपनी के मालिक को फोन कर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है।

Gangster Goldy Brar
Gangster Goldy Brar

कॉलर ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया

फोन करने वाले कॉलर ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया। फिरौती का पैसा न देने पर कंपनी मालिक को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई। कॉलर ने कहा- पैसे तो तुझे मारकर भी वसूल कर लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा

पीड़ित ने इसकी शिकायत सोहाना पुलिस थाने में दी है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला बीएनएस की धारा 308(3) के तहत दर्ज किया गया है।

IT कंपनी मालिक ने शिकायत में बताया

पुलिस को दी शिकायत में गुरजोत सिंह ने बताया कि वह एक आईटी कंपनी के मालिक हैं। उनकी कंपनी मोहाली में है। उन्होंने बताया- 12 सितंबर को मुझे एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया। उसने कहा कि जल्दी से 5 करोड़ रुपए का इंतजाम करो, नहीं तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।

How to get rid of spam calls?

शिकायतकर्ता ने कहा- पहले मैंने कॉलर की बात को हल्के में लिया, लेकिन इसके बाद मुझे लगातार फोन आने लगे। इन कॉल्स के जरिए लगातार धमकियां दी जा रही थीं। इसके बाद 13 सितंबर को जब कॉल आई तो मैंने फोन नहीं उठाया। फिर भी फोन बजता रहा।

जान से मारने की धमकी मिली

गुरजोत सिंह बताते हैं- 14 सितंबर को जब कॉल आई तो मैंने इसे रिसीव कर लिया। इस बार कॉलर ने खुद को गोल्डी ढिल्लों बताया। उसने फिर से 5 करोड़ रुपए की मांग की और जान से मारने की धमकी दी। जब मैंने इतनी बड़ी रकम देने से इनकार किया तो मुझे धमकी दी गई कि पैसे तो तुझे मारकर भी वसूल लिए जाएंगे।

गुरजोत ने कहा- लगातार मिल रही धमकियों से मेरा परिवार दहशत में आ गया है। 18 सितंबर को फोन कर मुझे फिर से जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद डर के कारण मैंने पुलिस को शिकायत दी और मदद की गुहार लगाई।

Police
Police

SHO बोले- हर एंगल पर जांच कर रहे

इस मामले में सोहाना पुलिस थाना प्रभारी तरूण सिंह पुरी ने कहा कि केस दर्ज किया गया है। मामले में हर एंगल पर जांच की जा रही है। फिलहाल केस की कोई डिटेल नहीं दी जा सकती। मोहाली में इस तरह रंगदारी मांगने का यह पहला मामला नहीं है।

इससे पहले एक दवाई कंपनी के मालिक से पैसे मांगे गए थे। इसके बाद सोहाना में एक प्रॉपर्टी डीलर को धमकाया गया था। वहीं, एक आईटी कंपनी के मालिक से भी पैसे मांगे गए थे, लेकिन उस मामले में पुलिस ने आरोपियों को काबू कर लिया था।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *