डेली संवाद, चंडीगढ़। Bikram Singh Majithia: जेल में बंद बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने मजीठिया को बड़ी राहत दी है।
7 दिन का नोटिस जारी
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने अमृतसर में बिक्रम मजीठिया (Bikram Singh Majithia) के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर सुनवाई की। पंजाब सरकार अब इस मामले में कार्रवाई करने से पहले अकाली नेता के खिलाफ 7 दिन का नोटिस जारी करेगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके साथ ही मजीठिया की अग्रिम जमानत याचिका का निपटारा हो गया है। बता दे कि बिक्रम मजीठिया ने अमृतसर में दर्ज एफआईआर के खिलाफ अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान उनके वकील ने दलील दी कि 31 जुलाई को दर्ज की गई एफआईआर पूरी तरह से निराधार है।






