डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: सोना (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सोने-चांदी के दाम अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए है।
ऑल टाइम हाई पर सोना
मिली जानकारी के मुताबिक इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 2,030 रुपए बढ़कर 1,15,292 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले ये 1,13,262 रुपए पर था।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं, चांदी भी 6,000 रुपए बढ़कर 1,44,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले ये 1,38,100 रुपए पर थी। बता दे कि इस समय नवरात्रि चल रहे है जिसके कारण सोना और चांदी की कीमतों में लगातार चढ़ाव जारी है।

वहीं पीछे श्राद्ध चल रहे थे जिससे उम्मीद जताई जा रही थी कि गहनों के दाम में गिरावट होगी लेकिन उसके बाद भी सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रही। वहीं अब नवरात्री है और उसके बाद दिवाली होगी जिसके कारण दाम में बढ़ोतरी हो सकती है।






