डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar E challans Start Being Issued From Today: जालंधर में अब ट्रैफिक नियम को सख्ती से लागू किया जाएगा। इसकी शुरुआत आज से हो रही है। आज शहर के 13 चौकों पर ई-चालान शुरू होगा। अब आप गलती से जेब्रा क्रासिंग पार किया या फिर रेड लाइट जंप किया तो मोटा जुर्माना भरना पड़ेगा।
जालंधर (Jalandhar) में ई-चालान (E challans) का आज डीजीपी (DGP) गौरव यादव (Gaurav Yadav IPS) शुरुआत करेंगे। ई-चालान को लेकर ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की देर रात तक बैठकें चली। ADGP गुरबाज सिंह ने बताया कि तैयारियां पूरी हैं, चालान सोमवार से काटना शुरू होगा।

इन 13 चौकों पर कटेगा ई-चालान
शहर के 13 चौकों पर ई-चालान शुरु होगा। पीएपी, बीएसएफ, बीएमसी, गुरु नानक मिशन चौक, गुरु रविदास चौक, फुटबाल चौक, कपूरथला चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, गुरु अमरदास चौक, वर्कशाप चौक, डॉ. बीआर अंबेडकर चौक, मॉडल टाउन, चुनमुन चौक पर ई-चालान काटना शुरू होगा।
कैसे कटेगा चालान
यह व्यवस्था 1150 हाई-टेक CCTV कैमरों से संचालित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) के माध्यम से होगी। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के नंबर प्लेट की फोटो तुरंत खींच ली जाएगी और उनका चालान सीधे उनके घर भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इससे ट्रैफिक व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित होगी। यह व्यवस्था न केवल ट्रैफिक का प्रबंधन सुधारेगी, बल्कि आपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगाएगी।

ट्रैफिक कंट्रोल रूम से होगी निगरानी
ट्रैफिक कंट्रोल रूम (ICCC) में बैठे कर्मचारी शहर के हर कोने के ट्रैफिक सिग्नलों को कंट्रोल करेंगे। यदि कोई ड्राइवर ट्रैफिक लाइट जम्प करता है या वाहन को जेब्रा लाइन से आगे बढ़ाता है, तो कैमरा उसकी फुटेज तुरंत कंट्रोल रूम भेजेगा।
नंबर प्लेट रीड करके चालान
यह सिस्टम ऑटोमैटिक ट्रैफिक वॉयलेशन डिटेक्शन और ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है। उल्लंघन करने वाले वाहनों की नंबर प्लेट को रीड करके चालान जारी किया जाएगा।
इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 77 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यह न केवल ट्रैफिक नियमों के पालन पर ज़ोर देगा, बल्कि शहर की समग्र सुरक्षा और स्मार्ट गवर्नेंस को भी मज़बूत करेगा। इससे स्मार्ट सिटी की दिशा में जालंधर एक कदम और आगे बढ़ जाएगा।






