डेली संवाद, जालंधर। Kosmo Hyundai Jalandhar News Update: जालंधर में आज कासमो हुंडई (Kosmo Hyundai) शोरूम के बाहर जबरदस्त हंगामा हुआ। दरअसल एक ट्रैवल एजैंट (Travel Agent) के मालिक ने Kosmo Hyundai के मैनेजर पर ठगी का आरोप लगाया। आरोप है कि Kosmo Hyundai के मैनेजर ने उन्हें सैंकेंड हैंड कार को नई बताकर बेच दी। जिससे अब कार खराब रहती है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जालंधर (Jalandhar) के बीएमसी चौक के पास स्थित हुंडई कंपनी (Hyundai) का Kosmo Hyundai शोरूम में पुरानी कार को नई बताकर बेचा गया। उक्त कार को एक ट्रैवल एजैंट ने खरीदी। ट्रैवल एजैंट किक्की वालिया का आरोप है कि उनको डेमो कार को दोबारा से पेंट करके बेचा गया है, जबकि कार पुरानी है।
पुरानी क्रेटा को पेंट कर नई बताकर बेचा
कपूरथला के ट्रैवल एजैंट किक्की वालिया ने कहा कि कुछ दिन पहले कंपनी से काले रंग क्रेटा (Hyundai Creta) कार ख़रीदी थी। घर ले जाकर देखा तो कई जगह से कलर उड़े हुए थे। जब चेक कराया तो पता चला कि वह कार पेंट की गई है। जिससे किक्की को धोखाधड़ी का पता चला।
Kosmo Hyundai ने नई कार दी
ट्रैवल एजैंट किक्की वालिया हुंडई (Hyundai) कंपनी के शोरूम आए और सारी बात बताई। पहले तो Kosmo Hyundai के मालिक और मैनेजर इस बात को मान नहीं रहे थे, लेकिन हंगामा बढ़ता देखकर Kosmo Hyundai के मैनेजर ने माना कि कार पर पेंट है। इसके बाद ट्रेवल एजैंट को दूसरी नई क्रेटा कार देनी पड़ी।







