डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में एक कुत्ते को बेरहमी से हॉकी से पीटा गया है जिससे उसकी मौत हो गई है। इस घटना की वीडियो वायरल हो रही है।
कुत्ते को हॉकी से पीटा
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) कैंट में संसारपुर के पास एक कुत्ते को बेरहमी से हॉकी से पीटा गया है जिससे उसकी मौत हो गई। मोहल्ले के कुछ लोगों ने आरोपी के खिलाफ जालंधर कैंट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि जब आरोपी कुत्ते को पीट रहा था तो किसी ने उस घटना को फोन में कैद कर लिया। आरोपी का नाम स्वर्णजीत सिंह उर्फ सोनी बताया जा रहा है जिसने कुत्ते पर हॉकी से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी शराब पीने का आदी
वहीं संसारपुर की रहने वाली अंजू ने बताया कि आरोपी शराब पीने का आदी है, जिसके चलते उसने ये वारदात की। महिला ने पुलिस को वीडियो फुटेज भी सौंप दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।






