डेली संवाद, नई दिल्ली। OnePlus 15: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने हाल ही में स्नैपड्रैगन समिट में अपने सबसे दमदार फोन वनप्लस 15 को पेश करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस इवेंट में कंपनी ने बताया कि वनप्लस 15 क्वालकॉम के लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट – स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 से लैस पहला फोन होगा। इसे पहले घरेलू मार्केट में पेश किया जाएगा। इसके बाद अन्य ग्लोबल मार्केट और भारत में भी लॉन्च होगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
OnePlus जल्द ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 लॉन्च करने वाला है। यह अपकमिंग फोन क्वालकॉम के नए Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस के अपकमिंग फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका डिजाइन कंपनी ने बदल दिया है। कंपनी पिछले कुछ सालों से अपने फ्लैगशिप फोन में राउंड कैमरा मॉड्यूल ऑफर कर रही थी, जिसे अब कंपनी ने बदलकर रेक्टेंगुलर कर दिया है, जो कि OnePlus 13s की तरह है।

इंडिया लॉन्च टाइमलाइन
OnePlus 15 स्मार्टफोन को चीन में कुछ ही हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इंडिया लॉन्च की डेट अभी रिवील नहीं की है। वनप्लस के लॉन्चिंग शेड्यूल की बात करें तो भारत में यह फोन जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है।
खूबियां
कैमरा: OnePlus 15 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा, जिसके साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। अपग्रेड की बात करें तो इस साल कंपनी Hasselblad की ब्रांडिंग को DetailMax Engine से रिप्लेस कर सकती है।
डिस्प्ले: वनप्लस के अपकमिंग फोन में 6.82-इंच का LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो कर्व एज डिस्प्ले है। इस फोन में 1.15mm का अल्ट्रा स्लिम बैचल दिया जाएगा, जो 1.5K रेज्योल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा।
बैटरी: वनप्लस के फोन में 7,000mAh की बैटरी मिलेगी। यह फोन 120W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करेगा।
किन-किन कलर ऑप्शन्स में किया जायेगा लांच
OnePlus 15 (OnePlus 15 phone) के लिए संभावित कलर वेरिएंट भी कई लीक में सामने आ चुके हैं:
- Absolute Black (सदाबहार काला)
- Mist Purple (हल्का बैंगनी)
- Sand Dune/Dune (रेतीला/सैंड रंग)
- कुछ लीक में White/Moon Rock/Super White जैसे रंग भी सामने आए हैं।
कीमत
OnePlus 15 5G स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बताया जा रहा है कि इसे भारत में 70 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है। इससे पहले भी कंपनी ने अपने फ्लैगशिप OnePlus 13 को इसी कीमत में लॉन्च किया था। वनप्लस ने अब तक कीमत में बढ़ोतरी को लेकर कुछ हिंट नहीं दिए हैं।







