डेली संवाद, कश्मीर। POK Protest: पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में प्रदर्शनों देखने को मिल रहा है, दरअसल अवामी एक्शन कमेटी (AAC) ने सोमवार को पूरे क्षेत्र में व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
इंटरनेट सेवाएं बंद
एएसी द्वारा अनिश्चित काल के लिए “बंद और चक्का जाम” हड़ताल के आह्वान से तनाव बढ़ गया है, जिसके कारण इस्लामाबाद को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात करना पड़ा और आधी रात से इंटरनेट सेवाएं बंद करनी पड़ीं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
मुजफ्फराबाद में एक भीड़ को संबोधित करते हुए, एएसी के एक प्रमुख नेता शौकत नवाज मीर ने कहा, “हमारा अभियान किसी संस्था के खिलाफ नहीं है, बल्कि उन मौलिक अधिकारों के लिए है जिनसे हमारे लोगों को 70 वर्षों से वंचित रखा गया है।”
38-सूत्रीय चार्टर जारी
हाल के महीनों में, अवामी एक्शन कमेटी ने यहाँ काफ़ी लोकप्रियता हासिल की है और हज़ारों लोगों को अपने बैनर तले एकजुट किया है। इस समूह ने सुधारों की माँग करते हुए 38-सूत्रीय चार्टर जारी किया है, इनमें सबसे प्रमुख है पाकिस्तान में रह रहे कश्मीरी शरणार्थियों के लिए पीओके विधानसभा में 12 सीटें खत्म करना।

इसके अलावा, पीओके के लोग बढ़ती महंगाई से जूझ रहे हैं। आटे से लेकर बिजली तक, हर चीज़ की कीमतें आसमान छू रही हैं। स्थानीय लोगों ने अब भारतीय कश्मीर में उपलब्ध सुविधाओं की तुलना कश्मीर में उपलब्ध सुविधाओं से करनी शुरू कर दी है तथा वहां की खराब स्थिति के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया है।







