डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: Punjab Vidhan Sabha Session Live – पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कांग्रेस के नेता प्रताप बाजवा को लेकर बड़े खुलासे किए। कैबिनेट मंत्री चीमा ने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा ने अपनी पत्नी और बेटे के नाम पर धुस्सी बांध के पास कई एकड़ जमीन खरीद कर माइनिंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) के आरोप लगाने के बाद सदन में भारी हंगामा हो गया। चीमा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने पंजाब का बेडा गर्क कर दिया। इस आरोपों के बाद कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण सदन को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

बाजवा ने लगाए आरोप
प्रताप बाजवा (Partap Singh Bajwa) ने कहा कि मैने स्टांप ड्यूटी देकर जमीन ली है। 12 हजार करोड़ रुपए एक्साइज के डूब गए, कभी उसका जिक्र किया। बाजवा ने हरपाल सिंह चीमा पर कई बड़े आरोप लगाए। हरपाल सिंह चीमा ने प्रताप सिंह बाजवा पर बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पंजाब को बर्बाद कर दिया।






