डेली संवाद, नौशहरा। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में एक बार फिर गोलियां चलने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में दिन दहाड़े गोलियां मारकर युवक की हत्या कर दी गई है जिससे इलाके में दहशत मच गई है।
युवक की गोली मारकर हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक गांव नौशहरा पनुआ में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक युवक की पहचान निशान सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र गुरमीत सिंह के रूप में हुई है जिसकी उम्र करीब 26 वर्ष बताई जा रही है जो नौशहरा पनुआ का रहने वाला बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जानकारी अनुसार मृतक अमृतसर (Amritsar) में बिजली बोर्ड में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि जब निशान सिंह अपनी ड्यूटी खत्म करअपने गांव नौशहरा पनुआ लौट रहा था, तो गांव के बस स्टैंड पर आए कुछ अज्ञात युवकों ने निशान सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही वहां लगे आसपास के सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच की जा रही है और हमलावरों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।






