डेली संवाद, इंडोनेशिया। School Building Collapsed: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि स्कूल में बड़ा हादसा हो गया है जिसमें एक छात्र की मौत और कई बच्चे घायल हो गए है। हादसे के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया है।
स्कूल इमारत ढहने से हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक इंडोनेशिया (Indonesia) में एक स्कूल इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया है। इसमें एक छात्र की मौके पर मौत हो गई है और 65 से ज्यादा छात्रों की मलबे में फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि ये हादसा इंडोनेशिया के सिदोअर्जो के ईस्ट जावा कस्बे में इस्लामिक स्कूल ‘अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल’ में हुई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

मिली जानकारी मुताबिक स्कूल बिल्डिंग में मरम्मत का काम चल रहा था और इसी दौरान यह हादसा हो गया। इमारत का एक हिस्सा अचानक से नीचे गिर गया। इस दौरान भारी संख्या में छात्र और मजदूर इसकी चपेट में आ गए। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।






