Jalandhar News: जालंधर में धनुष-बाण के प्रतीक के साथ बबरीक चौक को मिली नई छवि, मंत्री मोहिंदर भगत ने किया उद्घाटन

Daily Samvad
2 Min Read
जालंधर में धनुष-बाण के प्रतीक के साथ बबरीक चौक को मिली नई छवि, मंत्री मोहिंदर भगत ने किया उद्घाटन

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत द्वारा आज नए बनाए गए बबरीक चौक को आम लोगों को समर्पित किया गया। इस मौके पर धनुष-बाण के ढांचे का उद्घाटन किया गया, जिसने शहर के इस सबसे अधिक व्यस्ततम स्थान को एक नई छवि प्रदान की।

जालंधर (Jalandhar) के मेयर विनीत धीर (Vaneet Dhir Mayor), नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि और वरिष्ठ आप नेता नितिन कोहली (Nitin Kohli) के साथ कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने कहा कि नवीनीकरण से यह चौक शहर की सुंदरता को और बढ़ाने के साथ-साथ राहगीरों को ताजगी भरी दृष्टि का अहसास भी करवाएगा।

जालंधर में धनुष-बाण के प्रतीक के साथ बबरीक चौक को मिली नई छवि, मंत्री मोहिंदर भगत ने किया उद्घाटन
जालंधर में धनुष-बाण के प्रतीक के साथ बबरीक चौक को मिली नई छवि, मंत्री मोहिंदर भगत ने किया उद्घाटन

शहर को सुंदर बनाने की मुहिम

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री द्वारा यूनिवर्सल स्पोर्ट्स इंडस्ट्री द्वारा इस चौराहे का नवीनीकरण करके सुंदर बनाने के लिए किए प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा किए प्रयासों से शहर को सुंदर बनाने की मुहिम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

उन्होंने नगर निगम को अपील की कि यूनिवर्स स्पोर्ट्स के सहयोग से बनाए गए इस सुंदर चौक की सही ढंग से संभाल को भी यकीनी बनाया जाए, ताकि बबरीक चौक की सुंदरता आने वाले सालों में भी बरकरार रहे।

Mohinder Bhagat Minister Punjab
Mohinder Bhagat Minister Punjab

आकर्षक एवं खूबसूरत छवि

श्री भगत ने आगे बताया कि नगर निगम द्वारा पहले ही शहर के चौराहों को नई छवि और सुंदर बनाने के लिए मुहिम की शुरुआत की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों दौरान लोगों को शहर के अनेक चौराहों में बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे जालंधर को और आकर्षक एवं खूबसूरत छवि मिलेगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *