डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) को बड़ा झटका लगा है। खबर है कि अकाली दल के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री कांग्रेस में शामिल हो गए है।
कांग्रेस पार्टी की ली सदस्यता
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री अनिल जोशी (Anil Joshi) अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने आज चंडीगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस मौके पर कांग्रेस के पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (Amrinder Singh Raja Warring) भी मौजूद थे। इसके साथ ही नवजोत कौर सिद्धू भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।
बता दे कि उन्होंने हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई थी।







