डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में मानसून ने विदा ले ली है जिसके चलते भयानक गर्मी पड़ रही है। उमस ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। वहीं रात को भी लोगों को अभी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
अचानक बदला मौसम
वहीं अब मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब (Punjab) के लिए ताजा भविष्वाणी जारी की है जिसके चलते लोगों ने राहत की सांस ली है। बता दे कि मंगलवार रात अचानक मौसम बदल गया। कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
मौसम विभाग के अनुसार, 3 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, चार अक्टूबर को कुछ जगहों पर और 5-6 अक्टूबर को राज्य भर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
बादल छाए रहने की संभावना
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण हवाओं में बदलाव आ सकता है। नतीजतन, मौसम परिवर्तनशील रहने और कभी-कभी आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।






