डेली संवाद, फिलीपींस। Philippines Earthquake: फिलीपींस (Philippines) के सेबू प्रांत में भूकंप ने भरी तबाही मचाई है। भूकंप की तीव्रता 6.9 मैग्नीट्यूड आंकी गई है। इस हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए है।
60 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण एशियाई देश फिलीपींस (Philippines) में बीती रात भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता 6.9 मैग्नीट्यूड बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि भूकंप इतना तेज था कि इसमें 60 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि मलबे में कई लोग दबे हुए है वहीं इस भूकंप के कारण कई इमारतें और घर ढह गए है। वहीं भूकंप का केंद्र सेबू आइलैंड के बोगो शहर के पास था। वहीं फिलहाल फिलीपींस में सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
राहत और बचाव कार्य शुरू
बताया जा रहा है की भूकंप के कारण लोगों में अफरा तफरी मच गई, लोग अपने घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए। फिलीपींस के आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव टीमें लगातार काम कर रही है।







