डेली संवाद, मोहाली। Rajvir Jawanda: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda) की सेहत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। फोर्टिस अस्पताल मोहाली (Mohali) ने उनकी स्थिति को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
राजवीर की हालत अभी भी नाजुक
अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda) की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। इस समय जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। बता दे कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश के बद्दी में सिंगर एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे उसके बाद से उनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की सेहत को लेकर मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल की ओर से एक बड़ी अपडेट जारी की गई है। इसके अनुसार, पंजाबी गायक की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ है। उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। जवंदा में कोई सुधार नहीं देखा गया है। फोर्टिस अस्पताल ने कहा कि क्रिटिकल केयर और न्यूरोसाइंस टीमों के विशेषज्ञ उनकी निगरानी कर रहे हैं।






