डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: SHO Suspend in Ludhiana Punjab- पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब पुलिस ने लुधियाना के एक थाना प्रभारी यानि SHO को सस्पैंड कर दिया है। यह कार्ऱवाई लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा की गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना टिब्बा के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है। एसएचओ की पहचान जसपाल सिंह में हुई है।
महिला की शिकायत पर एक्शन
बताया जा रहा है कि कमिश्नर ने ये कार्रवाई महिलाओं की शिकायतों पर लापरवाही और केस दर्ज करने में अनावश्यक देरी करने के मामले में की है। जानकारी मुताबिक हाल ही में डॉली नामक महिला पर उसके पति ने हमला कर दिया था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई।

घटना के बाद पीड़िता ने थाना टिब्बा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और तत्काल कार्रवाई की मांग की, लेकिन एसएचओ ने देरी कर दी। जब मामला पुलिस कमिश्नर के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत कठोर कदम उठाते हुए अधिकारी को सस्पेंड कर दिया।
नए एसएचओ की नियुक्ति
निलंबन के बाद एसएचओ को पुलिस लाइंस भेज दिया गया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं एसआई जसपाल सिंह को एसएचओ के पद से हटाने के बाद टिब्बा थाने में नए एसएचओ की नियुक्ति कर दी गई है।






