Accident News: दशहरे की खुशियां बदली मातम में, नदी में पलटी ट्रॉली, 35-40 लोग गिरे, 11 की मौत- कई गंभीर; बचाव कार्य जारी

Daily Samvad
4 Min Read
The tractor-trolley was pulled out of the pond using a JCB

डेली संवाद, खंडवा। Accident News: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) में दशहरे पर दर्दनाक हादसा ने खुशियों के माहौल को मातम में बदल दिया। दरअसल, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई। हादसे में 8 बच्चियों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों की हालत गंभीर है। करीब 35 से 40 लोगों के डूबने की जानकारी मिली है।

By 8 p.m., the bodies of 11 people had been recovered, including eight girls.
By 8 p.m., the bodies of 11 people had been recovered, including eight girls.

खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई

पुलिस के मुताबिक घटना खंडवा में पंधाना के पास अर्दला गांव की गुरुवार शाम करीब 4 बजे की है। यहां देवी विसर्जन के लिए कच्चे पुल पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई, जिससे उसमें सवार सभी लोग पानी में जा गिरे। उनको बचाने के लिए 10-15 लोगों ने तालाब में छलांग लगा दी। शाम करीब 5 बजे पुलिस-प्रशासन की टीम ने जेसीबी से रेस्क्यू शुरू किया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

रात 8 बजे तक 10 शव निकाले जा चुके थे। खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि रेस्क्यू रात 9 बजे तक चला। प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप जगधन्ने ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली जहां गिरी, वहां करीब 50 फीट पानी रहा है। 9 लोगों को तो हमने ही बाहर निकाला। इनको पंधाना अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने 3 को जीवित बताया। उनको लेकर खंडवा जिला अस्पताल पहुंचे।

11 मृतकों की पहचान हुई

  • शर्मिला पिता प्यार सिंह (15)
  • आरती पिता प्यार सिंह
  • दिनेश पिता शांतिलाल (13)
  • उर्मिला रेलसिंग (16)
  • गणेश पिता तेर सिंह (20)
  • किरण रेमसिंग (16)
  • पाटली कैलाश (25)
  • रेव सिंग मुंशी सिंह (13)
  • आयुष पिता भारत (9)
  • संगीता पिता ज्ञान सिंह (16)
  • चंदा
Police and administration teams are searching for people in the pond
Police and administration teams are searching for people in the pond

ये 3 आईसीयू में भर्ती

  • सोनू पिता थावर सिंह (16)
  • सोनू पिता रिशू (18)
  • मंजुला पिता मांगीलाल (17)

ड्राइवर को गहराई का अंदाजा नहीं था- कलेक्टर

खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर को तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं था। अति उत्साह में वे लोग ट्रॉली समेत नीचे उतर गए। ट्रॉली पलटने से सभी लोग पानी में डूब गए। एसडीआरएफ की टीम और होमगार्ड के जवान सर्चिंग कर रहे हैं।

The injured have been admitted to the hospital. Their families have also arrived
The injured have been admitted to the hospital. Their families have also arrived

लोगों के दबाव में आकर पानी में ट्रैक्टर ले गया

प्रत्यक्षदर्शी जालम सिंह ने बताया कि ड्राइवर ट्रैक्टर को तालाब की पाल के ऊपर ले गया। यहां से लोगों ने पानी में नीचे उतरने को कहा, इसलिए वो तालाब किनारे ट्रैक्टर ले गया।

यहां कुछ लोग उतर गए। जो ट्रॉली में बैठे थे उनमें से कुछ ने ट्रैक्टर और आगे ले जाने को कहा। ड्राइवर ने मना किया तो उसपर दबाव बनाया। ट्रैक्टर आगे बढ़ाते ही पानी में समा गया। जिन्हें तैरना आता था, वे बाहर आ गए। बाकी डूब गए।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *