Punjab News: दशहरे के अवसर पर पंजाब सरकार ने निवासियों को दी बड़ी सौगात

Daily Samvad
5 Min Read
Aman Arora laid the foundation stone for a water supply project

डेली संवाद, सुनाम/चंडीगढ़। Punjab News: बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक त्योहार दशहरे (Dusshera) के अवसर पर कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP), पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने इस त्योहार की बधाई देते हुए शहीद ऊधम सिंह की धरती सुनाम ऊधम सिंह वाला के लोगों को जल आपूर्ति प्रोजेक्ट के रूप में बड़ी सौगात दी।

जल आपूर्ति प्रोजेक्ट की नींव रखी

शहर में पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान करने हेतु कैबिनेट मंत्री ने सीतासर रोड, सुनाम में लगभग 15.22 करोड़ रुपये की लागत वाले जल आपूर्ति प्रोजेक्ट की नींव रखी, जिसके तहत ट्यूबवेल और 2 लाख लीटर की टंकी का निर्माण, 33,635 मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने तथा 1472 घरों, जिनके पास अब तक पानी के कनेक्शन नहीं थे, को कनेक्शन दिए जाएंगे। यह प्रोजेक्ट 01 वर्ष में पूरा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इस प्रोजेक्ट के तहत टिब्बी बस्ती में 250 कनेक्शन, नमोल रोड पर 50 कनेक्शन, गुजा पीर पर 100, साई कॉलोनी 100, मानसा रोड 100, जगतपुरा रोड 150, प्रीत नगर कच्चा पहा 200, पटियाला रोड 150, बिगड़वाल रोड 50, आईटीआई के पिछले हिस्से में 50, छठा रोड 22, भाग सिंह वाला रोड 50, नीलोवाल रोड 50 कनेक्शन होंगे। इसके अलावा ट्रॉली यूनियन रोड, पीरांवाला गेट, एक्सचेंज के पास, नगर परिषद कार्यालय के पास तथा शहर के अन्य छोटे हिस्सों में लगभग 100 कनेक्शन दिए जाएंगे।

 

किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा

इस प्रोजेक्ट की नींव रखने और कार्य प्रारंभ करवाने संबंधी आयोजित समारोह के दौरान संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वचनबद्ध है और किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही। इसी क्रम में यह प्रोजेक्ट लाया गया है, जिसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा तथा गुणवत्ता के मामले में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

श्री अरोड़ा ने कहा कि सुनाम शहर को आदर्श शहर बनाने के लिए दिन-रात कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत इस शहर के विकास पर लगभग 150 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। शहर में कई प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं और बाकी संबंधी कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं।

पंजाब की तरक्की के लिए काम कर रही

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब करने वालों की नीयत साफ होती है तो किसी भी कार्य में बाधा नहीं आती और सारे कार्य सुचारू रूप से पूरे होते हैं। पंजाब सरकार नेक नीयत से दिन-रात एक कर पंजाब की तरक्की के लिए काम कर रही है। वर्तमान राज्य सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में जितने कार्य पूरे किए हैं, उतने कार्य तो पूर्ववर्ती सरकारें भी नहीं कर सकीं।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस जल आपूर्ति प्रोजेक्ट की मांग सुनाम वासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी और आज यहां के लोगों की यह पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। उन्होंने कहा कि जितना विकास विधानसभा क्षेत्र सुनाम में हो रहा है, वह पूरे राज्य के लिए मिसाल बना हुआ है।

कैबिनेट मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी

कैबिनेट मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे निर्माण कार्यों की स्वयं निगरानी करें और यदि कहीं कोई त्रुटि दिखाई दे तो तुरंत उनके ध्यान में लाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विकास प्रोजेक्ट तय समय में पूरे करके जनता को समर्पित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में मिसाल कायम करने वाला काम किया है और आगे विकास कार्यों में और तेजी लाई जा रही है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनमें से कई का मौके पर ही समाधान किया तथा बाकी मामलों में अधिकारियों को निर्देश दिए।

ये रहे उपस्थित

मीडिया द्वारा सुनाम शहर में वेक्टर संबंधी विभिन्न बीमारियों की रोकथाम, बचाव और इलाज संबंधी पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि जहां स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर सर्वे कर रही हैं, वहीं शहर में अलग-अलग स्थानों पर मेडिकल कैंप भी युद्धस्तर पर जारी हैं। इन प्रयासों के सार्थक परिणाम निकल रहे हैं।

इस अवसर पर एस.डी.एम. श्री प्रमोद सिंगला, एस.ई. जल आपूर्ति व सीवरेज बोर्ड श्री जी.पी. सिंह, डी.एस.पी. श्री हरविंदर सिंह खैहरा सहित विभिन्न पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *