डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) में अपराध के मामले दिन व दिन लगातार बढ़ते जा रहे है। आए दिन लूट, चोरी और लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहा है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) से सामने आया है।
3 साल की बच्ची से रेप की कोशिश
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) में 3 साल की बच्ची से रेप की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि टिब्बा इलाके के महाराणा प्रताप नगर में नशे में धुत व्यक्ति बच्ची को टॉफी दिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके बाद उसने बच्ची को दुकान से टॉफी दिलाकर अपने साथ अपने दोस्त के कमरे में ले गया। इसके बाद कमरे में ले जाकर उसके कपड़े उतारकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा, जिसके चलते बच्ची ने चिल्लाना शुरू कर दिया।

लोगों ने की जमकर धुनाई
बच्ची की चिल्लाने की आवाज सुनते ही आस पास के लोग इकठ्ठा हो गए और आरोपी को मौके पर पकड़कर उनकी जमकर धुनाई की। बताया जा रहा है कि आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। इसके साथ ही लोगों ने पुलिस को भी सूचित कर दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को अपने साथ ले गई है।






