Punjab News: महाराजा रणजीत सिंह प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट के कैडेटों ने NDA की लिखित परीक्षा की पास, अमन अरोड़ा ने दी बधाई

Daily Samvad
2 Min Read
School

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट, SAS नगर (Mohali) के 47 कैडेटों ने NDA -156 कोर्स के लिए नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) (II) लिखित परीक्षा पास कर शानदार उपलब्धि हासिल की है। इस संबंध में UPSC ने बुधवार देर शाम परिणाम घोषित किए। यह कोर्स जून 2026 में शुरू होगा।

aman arora
aman arora

47 कैडेटों ने परीक्षा की पास

पंजाब के रोज़गार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने कहा कि NDA (II) लिखित परीक्षा देने वाले इस संस्थान के 57 कैडेटों में से 47 कैडेटों ने 82.45 प्रतिशत की शानदार सफलता दर से परीक्षा पास की है। यह संस्थान द्वारा NDA (I) या NDA (II) परीक्षाओं के लिए हासिल की गई अब तक की सबसे अधिक सफलता दर है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

कैडेटों को बधाई देते हुए श्री अमन अरोड़ा ने कहा, ‘ये कैडेट पंजाब का गौरव हैं। मेरी ओर से उन्हें SSB इंटरव्यू और ट्रेनिंग के लिए शुभकामनाएं।’ परिणामों पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मेजर जनरल (रिटायर्ड) अजय एच. चौहान, VSM ने कहा कि कैडेट अब जल्द ही अपना सर्विसेज़ सेलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू देंगे।

7 कैडेट AFCAT परीक्षा पास कर चुके

उन्होंने संस्थान के स्टाफ और अध्यापकों को उनके समर्पित प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि संस्थान के नौ में से सात कैडेट AFCAT परीक्षा पास कर चुके हैं, जिसके परिणाम हाल ही में डी-क्लासीफाइड किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान की स्थापना से लेकर अब तक इसके 179 पूर्व विद्यार्थी रक्षा सेवाओं में कमीशंड अधिकारी बने हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *