डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में मानसून की वापसी हो गई है जिसके बाद तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है लेकिन आज सुबह पंजाब में मौसम ने अचानक यू-टर्न ले लिया है।
लोगों को मिली गर्मी से राहत
आज पंजाब (Punjab) में दशहरे की सुबह से ही कई जिलों में भारी बारिश हुई। बता दे कि मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी। जिसके चलते जालंधर और होशियारपुर में आज सुबह से ही भारी बारिश हुई जिसके बाद लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
मौसम विभाग के अनुसार, 1, 2 और 3 अक्टूबर को कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि 4 और 5 अक्टूबर को मौसम पूरी तरह बदल जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से ठंडी हवाएं चलने लगेंगी, जिससे मौसम धीरे-धीरे ठंडा हो जाएगा।






