डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में गैस सिलेंडरों से भरे ऑटो के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी की भयानक टक्कर हो गई है। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
फॉर्च्यूनर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) के अल्फा मॉल के पास एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की गैस सिलेंडरों से भरे ऑटो से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा इतना भयानक था कि फॉर्च्यूनर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं इस हादसे में कोई जानी नुकसान होने से बचाव हो गया है। बताया जा रहा है कि ऑटो में घरेलू गैस सिलेंडर भरे हुए थे। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और तुरंत ऑटो ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गई।
ऑटो गलत दिशा से आ रहा था
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा ऑटो ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ है। लोगों ने बताया कि ऑटो गलत दिशा से आ रहा था और अचानक फॉर्च्यूनर के सामने आ गया, जिससे टक्कर हो गई।






