IND vs WI Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट मैच का घमासान जारी, जाने अब तक का स्कोर बोर्ड

Daily Samvad
3 Min Read
IND Vs WI 1st Test Shubman Gill Leads India On Ahmedabad's Red Soil Pitch

डेली संवाद, अहमदाबाद। IND vs WI Test Live Score: भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच मैच जारी है। दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल का पहला सेशन जारी है।

वेस्टइंडीज (West Indies) ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। टीम ने 66 रन बनाने में 4 विकेट खो दिए हैं। रोस्टन चेज और शाई होप क्रीज पर हैं। मोहम्मद सिराज ने 12वें ओवर की चौथी बॉल पर एलिक एथनाज को केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों कैच कराया।

cricket

मैच का स्कोरबोर्ड

उन्होंने ब्रेंडन किंग (13 रन) और तेगनारायण चंद्रपॉल (शून्य) को भी आउट किया। जॉन कैंपबेल (8 रन) को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 7वें ओवर की पहली बॉल पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। मैच का स्कोरबोर्ड आगे बढ़ रहा है।

ये टेस्ट सीरीज भारत (India) और वेस्टइंडीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि इससे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक भी मिलने हैं। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने के बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम 2025-27 डब्ल्यूटीसी चक्र में तीन टेस्ट हार चुकी है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम भारत में 31 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। टीम ने आखिरी बार 1994 में मोहाली के मैदान पर जीत हासिल की थी। वेस्टइंडीज को भारत में आखिरी टेस्ट सीरीज जीत भी 1983 में मिली थी। तब से टीम 6 टेस्ट की सीरीज भारत को 3-0 से हराई थी।

जॉन कैम्बेल ने पूरे किए 1000 टेस्ट रन!

जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर दो शानदार चौकों के साथ जॉन कैंपबेल ने अपने टेस्ट करियर के 1000 रन पूरे कर लिए हैं।

भारत की प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11

तेगनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक एथनाज, ब्रेंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खारी पियरे, जैडन सील्स और जोहान लेयने।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *