डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान जाने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि भारत सरकार ने सिख श्रद्धालुओं के जत्थों को पाकिस्तान (Pakistan) जाने की अनुमति दे दी है।
पाकिस्तान जाने की इजाजत
मिली जानकारी के मुताबिक भारत सरकार ने सिख श्रद्धालुओं के जत्थों को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान जाने की इजाजत दे दी है। जिसके सिख श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है। अब श्रद्धालु पाकिस्तान में माथा टेकने के लिए जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बता दे कि इससे पहले केंद्र सरकार ने इसपर रोक लगा दी थी। जानकारी के अनुसार, यह मंज़ूरी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की मांग के जवाब में दी गई है। शिरोमणि कमेटी ने सीमा पार धार्मिक समारोहों में श्रद्धालुओं के शामिल होने की अनुमति मांगी थी।






