डेली संवाद, मोहाली। Rajvir Jawanda: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda) की सेहत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सिंगर राजवीर हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और वह लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
स्थिति बेहद गंभीर
मिली जानकारी के मुताबिक सिंगर राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda) 6 दिन से वेंटिलेटर पर है उनकी हालत अभी भी गंभीर है। डॉक्टरों ने बताया कि हादसे के दौरान सिर और रीढ़ की हड्डी को गंभीर चोटें आई थीं। इसी कारण उनकी न्यूरोलॉजिकल स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
डॉक्टरों के मुताबिक, राजवीर की न्यूरोलॉजिकल यानी दिमागी स्थिति में अब तक कोई खास सुधार नहीं आया है और वह क्रिटिकल केयर और न्यूरोसाइंस टीम की कड़ी निगरानी में लाइफ सपोर्ट पर हैं। बता दे कि हिमाचल प्रदेश के बद्दी में गायक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे।

अब तक कई बड़े राजनेता और सिंगर उनका हाल जानने के लिए अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचे और उनके प्रशंसकों और परिवारजनों द्वारा लगातार उनकी सलामती की दुआएं की जा रही है। बता दे कि अब तक अस्पताल 5 मेडिकल बुलेटिन जारी कर चुका है जिसमें कोई भी राहत की खबर नहीं है।







