डेली संवाद, हिमाचल प्रदेश। Accident News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में शादी की खुशियां मातम में उस समय बदल गई जब बरातियों से भरी एक कार खाई में गीर गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गहरी खाई में गिरी कार
मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर जिले में बारात में जा रही एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए है जिनको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरका
बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे। इस हादसे में वीरेंद्र और लीला दत्त की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक केशव, जयदेव और कमलचंद घायल हो गए। जानकारी अनुसार, बारात सोलन जिले के अर्की सब डिवीज़न के घेना भूमति गांव से पचार विधानसभा क्षेत्र के धंग्यार की ओर जा रही थी।
इस दौरान जब बारात नैना टिकर-धंग्यार सड़क पर पहुंची तो किला कलाच के पास कार अचानक असंतुलित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच करनी शुरू कर दी गई है।






