डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: अक्टूबर का महीना शुरू होते ही त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है। इस महीने ढेरों छुट्टियाँ होंगी। 2 अक्टूबर को दशहरे की छुट्टी थी। अब अगले हफ़्ते एक और छुट्टी आ रही है जिससे बच्चों की मौज लग गई है।
7 अक्टूबर को अवकाश
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) में 7 अक्टूबर को भी अवकाश रहेगा जिसके चलते स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। बता दे कि 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जी के जन्मदिवस (Valmiki Jayanti) के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस दिन सभी सरकारी/अर्ध-सरकारी कार्यालय और सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इसके साथ ही इस महीने दो अन्य सार्वजनिक अवकाश भी हैं। 20 अक्टूबर को दिवाली (Diwali) और 22 अक्टूबर को विश्वकर्मा दिवस पर भी पंजाब सहित देश के कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश हैं।







