डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में जय श्रीराम के नारे को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्षों में जमकर हंगामा हो गया है।
दोनों पक्षों में जमकर हंगामा
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के प्रेस क्लब चौक में श्रीराम के नारे को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्षों में हंगामा हो गया है। इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने नारेबाजी करने लगे और देखते ही देखते वहां जमकर हंगामा होने लगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि ‘आई लव मोहम्मद’ के मसले को लेकर मुस्लिम पक्ष के लोग कमिश्नर दफ्तर मेमोरेंडम देने जा रहे थे। तभी प्रैस क्लब चौक पर एक हिंदू व्यक्ति ने जय श्रीराम का नारा लगा दिया जिसके चलते मुस्मिल पक्ष के लोगों ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया।
हिंदू लोगों ने लगाया आरोप
हिंदू पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया नारा लगाने के बाद मुस्लिम पक्ष के लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी स्कूटी की चाबी छीन ली और उसे पीटने की भी कोशिश की। वहीं मुस्लिम पक्ष के लोगों ने इन आरोपों को नकार दिया है।
मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं हंगामे को देखते हुए रास्ते से गुजर रहे अन्य लोग भी वहां इकठ्ठा हो गए। इस दौरान दोनों तरफ से जय श्रीराम और अल्लाह हू अकबर के नारे लगने लगे। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और दोनों पक्षों को शांत करवाने की कोशिश की जा रही है। वहीं मौके पर भाजपा नेता केडी भंडारी भी पहुंच गए है और उन्होंने हिंदू पक्ष के साथ रोड पर धरना लगा दिया है।






