डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिका (America) की ट्रंप सरकार आए दिन नए- नए आदेश जारी कर रही है जिससे लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि ट्रंप सरकार ने नए आदेश जारी किए है जिससे सिख लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध
मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका (America) के रक्षा मंत्री ने हाल ही में एक फैसला लिया है। इस आदेश के में उन्होंने दाढ़ी संबंधी छूट को लगभग समाप्त कर दिया गया है। बता दे कि इस फैसले से सिख लोगों की परेशनी हो बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने ग्रूमिंग स्टैंडर्ड को लागू किया है, जिसके तहत मुसलमानों, सिखों और रूढ़िवादी यहूदियों के दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रक्षा मंत्री के इस आदेश के मुताबिक अब अमेरिकी सशस्त्र बलों के सभी अंगों को “2010 से पहले के स्टैंडर्ड” पर लौटना होगा, जिसमें दाढ़ी सिर्फ दुर्लभ मेडिकल या चुनिंदा धार्मिक मामलों में ही स्वीकार्य थी।
Pete Hegseth:
If you want a beard you can join special forces, if not then shave.
We don’t have a military full of Nordic Pagans. pic.twitter.com/MbBLLD74Kr
— Clash Report (@clashreport) September 30, 2025
इस नीति में कहा गया है कि चेहरे पर दाढ़ी नहीं रखा जा सकता है, जो सिख समुदाय और दाढ़ी रखने वाले मुस्लिमों की धार्मिक भावना के खिलाफ है। इसका मतलब है कि दाढ़ी भत्ता पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। इस फैसले से सिखों, रूढ़िवादी यहूदियों और मुसलमानों में चिंताएँ बढ़ गई हैं।
वहीं अब जो सैनिक धार्मिक आधार पर दाढ़ी रखते थे, जैसे सिख, मुस्लिम और यहूदी उनकी सैन्य सेवा अब खतरे में पड़ सकती है। वहीं कई मानवाधिकार संगठन और धार्मिक समूहों का मानना है कि यह फैसला अमेरिकी सेना की विविधता और समावेशिता की भावना के खिलाफ है।






